CLC विजयोत्सव 2024: A Victory Celebration of Selected CLCians In NEET & IIT-JEE
CLC विजयोत्सव 2024: A Victory Celebration of Selected CLCians In NEET & IIT-JEE.

CLC विजयोत्सव में सम्मान पाकर खिले मेडिकोज और आईआईटियंस के चेहरे
सीकर। नीट और जेईई प्रवेश परीक्षा में देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी में नीट और जेईई 2024 में चयनित सीएलसी के छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए विजयोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। विजयोत्सव के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा श्री राजेंद्र राठौड़, सातड़ा आश्रम महंत श्री ज्ञाननाथ जी महाराज, धोद विधायक श्री गोरधन वर्मा, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री हरिराम रणवा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल सिखवाल, समाजसेवी श्री चितरंजन राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि नीट और जेईई में चयनित सीएलसी के छात्रों तथा उनके अभिभावकों का सम्मान करने के लिए हर वर्ष सीएलसी में विजयोत्सव का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में इस साल विजयोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र राठौड़ ने चयनित छात्रों तथा उनके अभिभावकों बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा की जब मैं सम्मानित होते हुए अभिभावकों के चेहरे की चमक देखता हूं तो उनका सीएलसी के प्रति अगाध स्नेह महसूस होता है की उनके बच्चो को सीएलसी ने कितना तराशा है और आज ऐसे संस्थान सीएलसी में आकर मैं अपने आपको बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। राठौड़ ने बताया की आज के इस आधुनिक युग में सीएलसी की एकमात्र ऐसा संस्थान है जो संस्कार के साथ शिक्षा प्रदान करते हुए सफलता दिलाने में यकीन रखता है।उन्होंने कहा की यहा विजय भी है और उत्सव का माहौल भी है। राठौड़ में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप भाग्यशाली है की आपको सीएलसी जैसे संस्थान में पढ़ने का मौका मिला है।
CLC निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी
सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की सीएलसी अपनी शुरुआत से ही प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने का काम करती आई है और अब सीएलसी अपने अभियान 3.0 पर काम कर रही है। 3.0 के बारे के बताते हुए चौधरी ने कहा की सीएलसी 2 पीढ़ियों को पढ़ा चुकी है और ऐसे कई उदाहरण दिए जिनमे विजयोत्सव में सम्मानित हो रहे छात्रों के माता या पिता भी सीएलसी में पढ़कर इसी विजय मंच पर सम्मानित हो चुके है। चौधरी ने कहा की दो पीढ़ियों को पढ़ाने के बाद अब सीएलसी युवा और अपडेटेड सोच वाले सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी और सीएलसी सीओओ समर चौधरी के नेतृत्व में तीसरी पीढ़ी को सफलता दिलाने के लिए तैयार है।
चौधरी ने बताया की सीएलसी की शुरुआत के समय एक सपना देखा था की हर गांव से डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है और सीएलसी का यह सपना पूरा हो चुका है। इसके लिए चौधरी ने सभी छात्रों तथा अभिभावकों का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष एम्स दिल्ली में प्रवेश पाने वाले ओजल राव, स्वीटी ढाका और सुनील कुमार तथा आईआईटी बॉम्बे में चयनित प्रशांत मीणा, आईआईटी बीएचयू में चयनित घनेंद्र जुरासिया तथा आईआईटी गुवाहाटी में चयनित मुकुल यादव ने मंच से अपने विचार साझा करते हुए अपनी सफलता में सीएलसी के योगदान के लिए सीएलसी तथा पूरी शिक्षक टीम का आभार जताया।
विजयोत्सव के दौरान चयनित छात्रों को 10 लाख से ज्यादा के नकद पुरस्कार का वितरण किया गया। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया की 2 दिवसीय विजयोत्सव के पहले दिन 1000 चयनित छात्रों का सम्मान किया गया है और कल दुसरे दिन भी लगभग एक हजार छात्रों का सम्मान किया जायेगा। इस दौरान सीएलसी सीओओ समर चौधरी, सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी तथा समस्त शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
CLC परिवार ने विजयोत्सव में पधारने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों तथा शुभचिंतकों का आभार जताया।
CLC विजयोत्सव के दूसरे दिन भी सम्मानित हुए 1000 मेधावी छात्र, अभिभावकों के चेहरे पर दिखी गर्व की चमक
सीकर। सीएलसी संस्थान में आयोजित विजयोत्सव 2024 के दूसरे दिन भी उत्सव का माहौल रहा। विजयोत्सव के दौरान नीट और जेईई 2024 में चयनित 1000 छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की विजयोत्सव सिर्फ छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उनके अभिभावकों के संघर्ष और समर्पण को सलाम करने का भी अवसर है। चौधरी ने बताया की सीएलसी की यात्रा हमेशा से 'हर गांव से डॉक्टर और इंजीनियर' बनाने के सपने पर आधारित रही है, और यह सपना अब साकार हो चुका है। विजयोत्सव के मंच से सम्मानित चयनित सीएलसी के छात्रों ने अपनी सफलता में सीएलसी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सीएलसी ने न केवल उन्हें शैक्षिक रूप से तैयार किया, बल्कि मानसिक और भावनात्मक मजबूती भी दी। अपने संबोधन में चयनित छात्रों ने सीएलसी की शिक्षक टीम का आभार व्यक्त किया। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने कहा की हमारे लिए छात्रों की सफलता सबसे बड़ी प्रेरणा है और विजयोत्सव में उनका और उनके अभिभावकों का जो सम्मान किया जाता है यह उनकी मेहनत और सफलता के प्रति एक सम्मान है जो उनके भविष्य के सपनों को प्रोत्साहित करेगा।
सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने सीएलसी के अभियान 3.0 का उल्लेख करते हुए कहा की सीएलसी में पढ़कर चयनित होने वाले बहुत से छात्रों के माता-पिता भी इसी संस्थान के पूर्व छात्र रह चुके हैं, जो सीएलसी की सफलता और गुणवत्ता को दर्शाता है।
सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी ने विजयोत्सव 2024 में भाग लेने वाले सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






