CLC के KVM और CHS में अंतर्नाद-2024 का भव्य आयोजन

CLC के KVM और CHS में अंतर्नाद-2024 का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने बांधा समां....

Jan 2, 2025 - 16:11
Jan 2, 2025 - 17:51
 0  4
CLC के KVM और CHS में अंतर्नाद-2024 का भव्य आयोजन

CLC के KVM और CHS में अंतर्नाद-2024 का भव्य आयोजन

सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम और ओलंपियाड व प्री फाउंडेशन के लिए प्रसिद्ध सीएलसी हाई स्कूल (सीएचएस) में भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक व मोटिवेशनल कार्यक्रम ‘अंतर्नाद-2024’ का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, लोकगीत, पंजाबी नृत्य, घूमर नृत्य और नाटकों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम और समय के सदुपयोग से आप न केवल अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज में भी अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब आपके पिता की पहचान आपके नाम से होने लगे, तो समझ लें कि आप एक सफल इंसान बन चुके हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएएस अधिकारी जगदीश प्रसाद स्वामी ने सीएलसी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान ने न केवल छात्रों को संस्कारों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है, बल्कि सीकर को शिक्षा नगरी के रूप में पहचान दिलाई है। उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सीएलसी प्रबंधन का आभार जताया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया, प्रधानाचार्य रतन जागावत, प्रबंधक रतन भास्कर, सीएचएस एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow