सीएलसी हाई स्कूल में गाँधी-शास्त्री जयंती मनाई गई
सीएलसी हाई स्कूल में गाँधी-शास्त्री जयंती मनाई गई
सीएलसी हाई स्कूल में गाँधी-शास्त्री जयंती मनाई गई
झुंझुनूं। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी हाई स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी के सत्य, अहिंसा और शांति के विचारों पर भाषण एवं कविताएँ प्रस्तुत कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के नारे को याद करते हुए उनकी सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति से सीख लेने की बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में एकेडमिक हेड उपकरण सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए गाँधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?