सीएलसी के 43 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड के स्टेज–2 में किया क्वालीफाई

सीएलसी के 43 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड के स्टेज–2 में किया क्वालीफाई

Jan 7, 2026 - 16:43
Jan 7, 2026 - 16:45
 0  5

सीएलसी के 43 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड के स्टेज–2 में किया क्वालीफाई
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में अपनी सशक्त पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया है। एसओएफ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में सीएलसी के कुल 43 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है।
सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस के 24 विद्यार्थियों तथा प्री-फाउंडेशन विंग सीएचएस के 19 विद्यार्थियों का चयन इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड के स्टेज–2 के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से सीएलसी परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने बताया कि सीआईएस के 24 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा हर्षिता चौधरी ने 7वीं रैंक हासिल करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं शौर्य प्रताप, इतिश्री पुजारी और चंचल पुजारी ने 19वीं रैंक हासिल कर विद्यालय और संस्थान का नाम रोशन किया है। भदौरिया ने कहा कि यह सफलता सीआईएस में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित अभ्यास और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। वहीं सीएलसी की प्री-फाउंडेशन विंग सीएचएस के ऐकडेमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि सीएचएस के 19 विद्यार्थियों का चयन इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड के द्वितीय चरण के लिए हुआ है। इनमें से 13 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। निलेश ने बताया कि सीएचएस में प्रारंभिक स्तर से ही भाषा कौशल, कॉन्सेप्ट क्लियरिटी और प्रतियोगी सोच पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसका परिणाम इस सफलता के रूप में सामने आया है।
इस शानदार उपलब्धि पर पूरे सीएलसी परिवार में हर्ष का माहौल है। संस्थान के शिक्षकों, अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी सीएलसी के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow