सीएचएस में श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ नवरात्रा स्थापना समारोह
सीएचएस में श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ नवरात्रा स्थापना समारोह
झुंझुनू। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनू में नवरात्रा स्थापना का भव्य समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें विद्यालय परिवार ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गरबा नृत्य और भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर पूरे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मंच से संबोधित करते हुए ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह ने कहा कि नवरात्रा शक्ति, भक्ति और साधना का पर्व है, जो हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। पूरे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय बना रहा और विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। इस मौके पर विद्यालय का पूरा स्टाफ और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?