सीआईएस की अवनी ने नेपाल में दिलाया देश को गौरव
CIS की अवनी ने Nepal में दिलाया देश को गौरव
सीआईएस की अवनी ने नेपाल में दिलाया देश को गौरव
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस की होनहार खिलाड़ी अवनी यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का तिरंगा लहराकर सीकर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेपाल के पोखरा में 26 से 30 सितंबर तक आयोजित इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में अवनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मिनी फुटबॉल में रजत पदक अपने नाम किया।
अवनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण रहा। इस अवसर पर सीआईएस निदेशक समर चौधरी और प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने अवनी को बधाई देते हुए कहा कि अवनी जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं और उसकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। विद्यालय प्रशासन ने अवनी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि वह आने वाले समय में भी देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करती रहेंगी l
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?