*सेकंड राइजिंग वारियर्स कप 2025 में सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनूं का शानदार प्रदर्शन*
*सेकंड राइजिंग वारियर्स कप 2025 में सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनूं का शानदार प्रदर्शन*
*सेकंड राइजिंग वारियर्स कप 2025 में सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनूं का शानदार प्रदर्शन*
झुंझुनू । सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएचएस, झुंझुनूं के विद्यार्थियों ने पिलानी स्थित जमुना मिश्रा एकेडमी स्कूल में आयोजित सेकंड राइजिंग वारियर्स कप 2025 (ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में सीएचएस के खिलाड़ियों ने कुल 22 पदक अपने नाम किए, जिनमें 13 स्वर्ण, 7 रजत एवं 2 कांस्य पदक शामिल हैं। स्वर्ण पदक विजेताओं में लक्ष्या, भव्या, यामिनी, कीर्ति, हार्दिक, ध्रुव, मयंक, दिव्यांश, आयुष, सुमित, सूर्यांश एवं विराज शामिल रहे, जबकि रजत पदक शौर्य, शिखर, दिव्यांशु, विराट, हंशिका, मोनिश एवं हिमांशी ने जीते तथा कांस्य पदक मुद्राक्षी एवं रितिन ने प्राप्त किए। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस प्रकार की उपलब्धियाँ अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का वातावरण रहा।
What's Your Reaction?