सीएलसी हाई स्कूल के तीन विद्यार्थियों को मिलेगा प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

सीएलसी हाई स्कूल के तीन विद्यार्थियों को मिलेगा प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

Dec 23, 2025 - 08:47
 0  27
सीएलसी हाई स्कूल के तीन विद्यार्थियों को मिलेगा प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

*सीएलसी हाई स्कूल के तीन विद्यार्थियों को मिलेगा प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान*

झुंझुनू।सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएचएस के विद्यार्थियों ने हिंदी विकास संस्थान, दिल्ली द्वारा आयोजित विद्यालय स्तर की हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 80 विद्यार्थियों ने पदक प्राप्त किए, जिनमें 32 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक, 23 विद्यार्थियों ने रजत पदक तथा 25 विद्यार्थियों ने कांस्य पदक हासिल किए। सीएचएस एकेडमिक हेड श्रीमान उपकरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शानदार उपलब्धि के साथ ही विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें कक्षा 5वीं के विद्यार्थी विवेक को “हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान” तथा कक्षा 9वीं की छात्राएँ साक्षी और भुवस्वी को “राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान” के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

 


यह सम्मान दिल्ली में आयोजित होने वाले हिंदी विकास संस्थान के सम्मान समारोह में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल रहा तथा विद्यालय परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow